Posts

Showing posts from December, 2022

पुराने जमाने की कहानी

एक बहुत पुरानी बात है एक गांव में दो भाई रहा करते थे एक भाई बहुत ही गरीब और दूसरा भाई बहुत ही अमीर था दोनो भाई आपस में एक दूसरे से बहुत नफरत करते थे क्योंकि एक भाई के पास पैसा ज्यादा था और दूसरे के पास खाना खाने को तक पैसा नहीं था जब गरीब भाई अमीर भाई के पास पैसे मांगता था तो बहुत बुरी तरह से उसे भगा देता था किस वजह से दोनो भाई में बिलकुल नहीं बनती थी पैसे की वजह से एक दूसरे में बिल्कुल नहीं बनती थी एक दिन अमीर भाई के घर में आग लग गई इस वजाह से उसका सारा पैसा और धन सब कुछ जलकर राख हो गया अब उसके पास थहरने को घर भी नहीं था वह गरीब भाई के पास गया गरीब भाई ने उसे माफ कर दिया और दोनो भाई साथ-साथ में रहाणे लगे इस कहानी से हमें शिक्षा मिलती है कि कभी पैसे पर घमंड नहीं करना चाहिए पैसा इंसान की बुद्धि को खराब कर देता है